आज फार्मर्स वेल्फेयर क्लब के तत्वावधान में खरीफ फसल लगाने से पूर्व एक कृषक गोष्ठी का अयोजन क्लब के संस्थापक श्री प्रकाश चंद्र मिश्रा के आवास पर सम्पन हुआ। इस गोष्ठी में काला नमक धान के खेती से सम्बन्धित प्रशिक्षण के साथ बीज भी उपलब्ध कराया गया।

क्लब के सौजन्य से नौतन , मैरवा और जिरादेई प्रखण्ड के लगभग 30 किसानों को एक एक किलों काला नमक धान का बीज मुफ्त में दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही देशी गो सम्वर्धन और जैविक खेती पर भी प्रशिक्षण दिया गया।
ज्ञात हो काला नमक चावल सुगंधित, स्वादिष्ट और सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। जिसका किमत 200₹ से 1000₹ प्रति किलो तक है।
इस अवसर पर कई पंचायत के वर्तमान और पूर्व प्रतिनिधि भी सामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश चन्द्र मिश्रा और तकनिक सहयोग और गोष्ठी आयेजन का प्रबंधन सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनोज कुमार सिंह ने किया। गोष्ठी का समापन और धन्यवाद श्री सत्रुधन पाण्डे जी के द्वारा किया गाया।
क्लब के तरफ से उपस्थित सभी कृषक बंधुओ को आभार।?
