मुझे गर्व है की ऐसे महापुरुष ने जिस जिले की धरती पर जन्म लिये उस जगह से मै भी हु।?♂️

‘भारत रत्न’ श्रद्धेय डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी का नाम लेते ही ऐसा अनुभव होने लगता है मानो किसी वीतराग, शान्त एवं सरल सन्यासी का नाम लिया जा रहा हो और सहसा एक भोली-भाली निश्छल, निष्कपट, निर्दोष सौम्य मूर्ति सामने आती है।
डा #राजेन्द्र_प्रसाद #जीरादेई #सीवान #बिहार
