बरईपट्टी निवासी श्री कैशियर कुमार राम के पैर का सफल आपरेशन डा.विश्वजीत जी के द्वारा सिवान हॉस्पिटल पर हुआ, जिसका पूरा खर्च Rs. 42,000/- आया था।
Sampurna Seva Foundation के पहल पर डाक्टर साहब ने Rs. 17,000/- का छूट कैशियर राम को दिये।
डा.विश्वजीत कुमार(M.S. Ortho)और डा.जितेन्द्र कुमार(Physiotherapist)का बहुत-बहुत आभार!
सम्पूर्ण सेवा फाउंडेशन के पूरे टीम के तरफ से डाक्टर साहब को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।